संगम नगरी में हुआ,केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट व विशाल संकल्प के बच्चों का संगम हुआ।
केंद्रीय विद्यालय संगठन,एक विश्वस्तरीय संस्था, जो विद्यार्थोयों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से निकलने एवं निखरने का अवसर प्रदान करती है। इस संस्था का सदस्य होने पर मुझे गर्व है।
हमारे विद्यालय की दीवार पर ही लिखा होता है शिक्षार्थ आइये,सेवार्थ जाइये। सम्वेदनाएं हमें जीवित बनाती है।किसी जरूरतमंद की मदद करना ये एक दिन की आदत नही,बल्कि स्वभाव होता है।
बच्चों में यदि अच्छी बातों की आदतों पड़ जाये तो वे आजीवन रहती है। आज एक ऐसा ही सार्थक प्रयास किया केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने।इन बच्चों ने किताब,कॉपी,कपड़े,जूते, पेंसिल आदि,स्लम बच्चों को बाटी।साथ ही अपने अनुभव भी साझा किये। विशाल संकल्प के बच्चों ने भी इन बच्चों के साथ खुशियों भरा समय व्यतीत किया।
अंजलि विशाल
विशाल संकल्प