विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान

विशाल संकल्प संस्था,के तत्वावधान में वोट क्लब स्लम बस्ती में,विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 को मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं व छात्राओं को उन दिनों में विशेष ध्यान देने, सफाई रखने व अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को लेकर जागरूक किया।हाल ही में स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर ने बताया कि बस्ती की बच्चियों में इन विषयों की जागरूकता की बहुत जरूरत है।संस्था के प्रयासों के द्वारा पहले से बहुत सुधार हुआ है।

मोनी,रोशनी,जोशी,राधिका,आदि बहुत सारी बच्चियों ने इस विषय पर खुल कर बात की।

इस कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये कुछ प्रतियोगिताये भी रक्खी गयी। सैनेटरी नैपकीन के पैकेट व भोजन के पैकेट भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम में,सिद्धार्थ जायसवाल,अंकुर आदि सदस्य उपस्थित थे।

डॉ अंजलि केसरी

विशाल संकल्प संस्था

Leave a Reply

Scroll to Top