बच्चों का असली काम है,पढ़ाई करना।लेकिन,आज भी बहुत सारे बच्चे इस काम से वंचित दूसरे काम को करने के लिये बाध्य है।
विशाल संकल्प संस्था ऐसे बच्चों के लिये दशकों से कार्यरत है।
एन्टी चाइल्ड लेबर डे के अवसर पर इन बच्चों को संस्था की तरफ से राशन किट व किताब कॉपी आदि दिया गया।
संस्था का उद्देश्य ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का है। मेरी जानकारी में ऐसे कई बच्चे है जो कूड़ा बीनने के साथ2 अब पढ़ाई भी करने लगे है।
वोट क्लब के पास स्थित मलिन बस्ती में संस्था सैकड़ो बच्चों को शिक्षा व हुनर से जोड़ने का काम कर रही है।
महकने दो,प्रोजेक्ट के साथ।
विशाल संकल्प से जुड़िये या ना जुड़िये
लेकिन आस पास के ऐसे बच्चों को शिक्षा के लिये प्रेरित करिये।