राष्ट्रीय बालिका दिवस पर,विशाल संकल्प संस्था व अस्तित्व भारत ने माघ मेला,संगम नोज़ से बेटियों पर संगम संवाद व कला प्रदर्शनी महकने दो,का आयोजन किया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन एस पी माघ मेला प्रयागराज डॉ राजीव नारायण मिश्रा जी ने किया व कार्यक्रम की प्रशंसा की।सिद्ध स्वामी जी ने कहा कि माघ मेले से इस तरह के अभियान समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी प्रकट करते है। आशीष सिंह ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनने की सीख दी।विनोद शर्मा ने बोला कि अब बेटियां हर क्षेत्र में आगे है बस उन्हें मौका चाहिये।
कार्यक्रम संयोजक अरविंद यादव जी ने बताया कि माघ मेले से बेटियों की ये आगाज़ पूरे विश्व तक गूँजेगी व ऐसे कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित होगें।
कार्यक्रम की आयोजिका,केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका डॉ अंजली केसरी ने बताया कि महकने दो के माध्यम से संस्था बेटियों के लिये जमीनी स्तर पर काम कर रही है।लगभग 300 से ज्यादा बेटियां लाभान्वित है।इस तरह के आयोजनों से बेटियों का उत्साह बढ़ता है।
महकने दो,प्रदर्शनी भी लगायी व स्लम लड़कियों ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये,वर्षा तिवारी,खुशी गोस्वामी,प्रतिष्ठा चौधरी,माधुरी निषाद,व सुरभि ने बेटियों के हर पहलुओं पर अपने विचार रक्खे।
प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में कोविड मानकों के अनुसार लोग आते जाते रहे।