स्लम में कन्या पूजन।

स्लम में कन्या पूजन।

एक कार्यक्रम नही,
एक विचारधारा है।

गत वर्षों की तरह इस साल भी 108कन्या पूजन होगा,लेकिन नये कलेवर में।

इस बार ये कार्यक्रम अष्टमी को नही द्वितीया को होगा।आप सबकी उपस्थिति हेतु,

दिन रविवार,18th Oct समय 10:00am बजे सुबह।

स्थान : यमुना जी के किनारे,बारादरी।
(बहुत ही मनोरम स्थल है ये।स्थल के दस कदम पर यमुना जी बहती है,मानो जल की कल कल की आवाज़ मंत्रोच्चार हो रहा हो।)

वहीं,सामूहिक हवन होगा।
मित्रों, हवन सिर्फ कोई धार्मिक कर्मकाण्ड नही इन बच्चों को सामान्य महसूस करने का मापदंड है,मेरी समझ मे।

फिर प्रसाद वितरण,जिसमे बच्चे पेट भर के खाना खायेंगे।
फिर दक्षिणा में, उन्हें दैनिक उपयोग के सामान जो स्वचछता व शिक्षा से जुड़े है वो वितरित किये जायेगे ।

इस बार एक बच्चे पर अनुमानित 100 रुपये खर्च करने का तय किया है।

तो मित्रों,
आइये,मिल कर इस सेवा को सफल बनाते है।
आप एक बच्चें के प्रसाद की जिम्मेदारी लीजिये या दस,उससे कोई फर्क नही लेकिन सेवा से जुड़िये जरूर।

मैं खुले हृदय से आपके सुझाव आमंत्रित कर रही हूँ, स्वागत है आपका।

आप सभी 18 को आने का मन बना ले इस नाते गत सेवाओ की कुछ तस्वीरें भी भेज रहे है।

अंजलि विशाल संकल्प

(VISHAL SANKALP)
NAARI SHAKTI JAGRITI SANSTHAN-

ACCOUNT NO:
700020110000548

IFSC CODE: BKID0007000

BANK OF INDIA
CIVIL LINCE, ALLAHABAD

Paytm NO.9926690802

Leave a Reply

Scroll to Top