विशाल संकल्प संस्था के द्वारा जरूरत मंद बच्चों को राशन वितरित किया गया।वोट क्लब के पास बच्चों को 1 मीटर के गोले में दूर2 बिठा कर कोरोना वायरस के बारे में बताया गया,उससे बचने के उपाय भी बताये गये।संस्था संचालिका अंजलि विशाल ने बताया कि उनके पास कल फोन आया कि दीदी हम लोग भूखे है,कुछ भेज दीजिये।
उसके बाद संस्था ने चावल व साबुन आदि बॉटने की तैयारी की व प्रशासन से अनुमति लेकर सरकारी नियमो के अनुसार बच्चों में राशन वितरित किया।
राशन पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये।
अंजलि विशाल ने,बताया ये सेवा का पहला चरण था संस्था के माध्यम से सेवा कार्य किये जायेंगे।कार्यक्रम में सुमित गुप्ता ,अभिलाष केसरवानी,राजेश अग्रहरि ,मोनू ,श्रेयांश आदि उपस्थित थे।