भारत देश में जैसे ऋतु में बदलती रहती हैं, ऋतुओं के साथ मानवीय आवश्यकता भी बदलती रहती है । नि:स्वार्थ भाव से मुस्कान संघ मानवता की सेवा करना “विशाल संकल्प संस्था” का मुख्य लक्ष्य है । समय – समय पर संस्था कुछ ऐसी सेवाओं का आयोजन करती है जो सिर्फ नि:स्वार्थ परमार्थ के लिए होती है । जैसे:-
- गर्मी में प्याऊ सेवा
- चप्पल वितरण
- टोपी वितरण
- वस्त्र वितरण सर्दियों में कंबल वितरण
- गर्म कपड़ों का वितरण
- गंगा दशहरा पर शरबत वितरण
- अनाज वितरण
इन सब सेवाओं के माध्यम से संस्था बस एक ही संदेश देना चाहती है कि मुस्कान सहित मानवता की सेवा की जाए । इस कार्यक्रम के तहत ना ही जो सेवा करता है उसकी ना ही जो लाभ पाता है उसका नाम उजागर किया जाता है । इस लिए इसका नाम नि:स्वार्थ परमार्थ रखा गया है।
मैं पिछले कई सालों से नि:स्वार्थ परमार्थ कार्यक्रम का हिस्सा हूं मैं जब भी इस सेवा से आती हूं जैसे मेरी सारी परेशानी दूर हो जाती है । इस सेवा से बहुत ही सुकून मिलता है । जैसे :-
- कुष्ठ आश्रम में मेडिकल कैंप
- कुष्ठ रोगियों के लिए प्रसाद वितरण
- दीपावली होली आदि त्यौहार जरूरत मंदों के साथ मनाना
- अस्पताल सेवा
- रक्तदान शिविर लगवाना
- नेत्र हीन विद्यालय में सेवा
- स्वच्छता जागरूकता अभियान